सपा सांसद इकरा हसन के प्रयास से वर्षों बाद टूटी सड़क का पुनर्निर्माण शुरू, ग्रामीणों ने जताया आभार , इंजीनियर मोहसिन मलिक की मेहनत लाई रंग, कैराना सांसद के आदेश पर लोक निर्माण विभाग ने शुरू किया कार्य

सहारनपुर। पटनी से चलाकपुर सरसावा मार्ग की जर्जर सड़क, जो वर्षों से बदहाल थी और राहगीरों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं थी, अब समाजवादी पार्टी की सक्रियता से दोबारा बन रही है। यह कार्य सांसद इकरा हसन के त्वरित हस्तक्षेप और इंजीनियर मोहसिन मलिक के अथक प्रयासों का नतीजा है। जनसमस्या पर सांसद इकरा हसन का त्वरित संज्ञान ग्राम पटनी के निवासी और सपा जिला उपाध्यक्ष इंजीनियर मोहसिन मलिक ने सांसद इकरा हसन को सड़क की दयनीय स्थिति से अवगत कराया। सड़क की दुर्दशा को गंभीरता से लेते हुए सांसद ने तुरंत लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया, जिसके बाद विभाग ने सक्रियता दिखाते हुए पटनी से चलाकपुर सरसावा मार्ग तक सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया। 500 मीटर सीसी रोड व नाली, शेष मार्ग पर डामर सड़क का निर्माण प्रारंभ इस बहुप्रतीक्षित सड़क निर्माण के तहत 500 मीटर आबादी क्षेत्र में सीसी रोड और नाली बनाई जा रही है, जबकि शेष मार्ग को डामर सड़क से पक्का किया जा रहा है। यह कार्य ग्रामीणों के लिए किसी सौगात से कम नहीं है, क्योंकि बरसों से टूटी सड़क अब सुगम मार्ग में तब्दील हो रही है। ग्रामीणों ने सांसद को दिया धन्यवाद,...